सरायकेला जिले की सामाजिक संस्था नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा संरक्षक सतीश शर्मा के नेतृत्व में वैसे मंदिरों को जहां कोरोना महामारी के कारण सुरक्षा दृष्टि से लोग छोटे स्तर पे अपने वैवाहिक कार्यक्रम को सम्पन्न करा रहे है, वहां पूरे मंदिर परिसर को सैनीटराइज कराया गया.
यह सैनीटराइज कार्यक्रम आरआईटी क्षेत्र के रेलवे शिव मंदिर, श्री राम मंदिर, रोड न.-14, रेलवे इंस्टीट्यूट सहित 3 पॉजिटिव से निगेटिव हुए घरो में चलाया गया.
इस महामारी संकट में पिछले कई दिनों से फैन्स क्लब के सदस्य कोरोना मरीजो के अस्पताल में बेड दिलाने, कोरोनटाइन मरीजो को दवा उपलब्ध कराने, कोविड टेस्ट करवाने, बुजुर्गों को वैक्सीन दिलाने एवं ऑक्सीजन उपलब्ध कराने जैसे जन सेवा कार्य में निरंतर लगे हुए है.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश शर्मा, सत्यजीत साहू, अमित सिंह, अभिलाष मिश्रा, रहिस कुमार, धनंजय(छोटू),अभिषेक पराशर ने सहयोग किया.