राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमितो के मामले को देखते हुए राज्य सरकार के साथ सभी जिलों के पुलिस- प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है.झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन द्वारा भी राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए लगातार जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को जिले के एसपी गम्हरिया और आदित्यपुर की सड़कों पर नजर आए.
विज्ञापन
जहां उन्होंने लोगों से मास्क पहने और कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान बगैर मास्क के कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों पर जुर्माना भी लगाया. जिले के एसपी ने आम लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की. आपको बता दें, कि पड़ोसी जिला जमशेदपुर में लगातार संक्रमितो के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन मौत के आंकड़े डरावने होते जा रहे हैं
इसको लेकर बुधवार से ही जिला पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी है. जहां पुलिस- प्रशासन आम लोगों से कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराए जाने को लेकर सड़क पर उतर चुके हैं. ऐसे में आम लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. जिस तरह कोरोना महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए अब वक्त आ गया है, कि जिले के लोग पहले से ज्यादा सतर्क और जागरूक रहें.