सरायकेला:- सरायकेला खरसावां पुलिस ने जिले में संचालित हो रहे अवैध बालू खनन और उठाव को लेकर रिकॉर्ड कार्रवाई की है. इस संबंध में जिला पुलिस की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के बीच अवैध बालू खनन और उठाव के 4 मामले आए इनमें से तीन हाईवा दो ट्रैक्टर ट्रॉली और दो पिक अप सहित कुल 7 वाहन जप्त किए गए.
इस दौरान 13 प्राथमिक अभियुक्त बनाए गए जिनमें से 11 की गिरफ्तारी की गई वही अप्रैल 2018 से मार्च 2000 20 के बीच तीन मामले दर्ज किए गए इनमें से 9 हाईवा ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कुल 15 वाहन जब किए गए इनमें से 18 अभियुक्त के खिलाफ मामले दर्ज किए गए सभी अट्ठारह अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए वही अप्रैल 2020 से अप्रैल 2021 के बीच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध बालू उठाव और खनन के कुल 21 मामले दर्ज किए गए इनमें से अवैध बालू खनन के कारोबार से जुड़े हाईवा ट्रैक्टर ट्रॉली जेसीबी पिकअप वैन पावर ट्रैक्टर सहित कुल 108 वाहन जप्त किया गया.
साथ ही 143 नामजद आरोपियों में से 96 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं जिला पुलिस ने बुधवार को एक और बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि सरायकेला एसपी को गुप्त सूचना मिली कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से चोरी-छुपे अवैध व्यापार हेतु ग्राम चंदनपुर के पास जंगल में बालू का भंडारण किया गया है. उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल स्तरीय माइनिंग टास्क फ़ोर्स द्वारा बिना विलंब किए छापामारी कराई गई जिसमें बालू लदा दो हाईवा, एक जेसीबी एवं एक ट्रैक्टर जप्त किया गया साथ ही दो चालक को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में ईचागढ़ थाना कांड संख्या 22/2021 अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा है.