आपात बैठक करते डीडीसी
जमशेदपुर: वैश्विक महामारी कोरोना का दूसरा लहर काफी तेजी से फैल रहा है. झारखंड सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी करने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. मंगलवार को जिले के उपायुक्त की ओर से इंसिडेंट कमांडरों की नियुक्ति कर दी गई है. वहीं बुधवार को जिले में कोरोना ब्लास्ट के बाद गुरुवार को डीडीसी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, निजी अस्पताल प्रबंधकों एवं इंसिडेंट कमांडरों के साथ आपात बैठक आयोजित की गई. इस संबंध में जिले के डीडीसी ने बताया, कि शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सभी अस्पतालों में संक्रमितो के लिए अतिरिक्त बेड तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. इसके अलावा शहर में मास्क जांच अभियान तेज कर दी गई है. वहीं उन्होंने बताया, कि बढ़ते संक्रमितों के मामले को देखते हुए सभी शॉपिंग मॉल, हाट- बाजारों और दुकानों के समीप सख्ती बढ़ा दी गई है. सभी इंसिडेंट कमांडरों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच अभियान और सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने साफ कर दिया है, कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ने पर वैसे संस्थानों को सील भी किया जाएगा, जो कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते नहीं पाए जाएंगे.