लातेहार: झारखंड के लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में का पांच लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव मारा गया. वहीं दस लाख का ईनामी कुंदन खेरवार को जिंदा गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने मौके से दो एक्स. 95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की है.


बता दें कि लातेहार एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार तड़के जिले के दौना जंगल में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली एनकाउंटर में मनीष यादव मारा गया. मुठभेड़ के बाद कुंदन खेरवार भाग रहा था जिसे सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया है. कुंदन खेरवार पर दस लाख का इनाम है. दोनों नक्सलियों पर लातेहार जिले के अलावे अन्य जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज है.
मालूम हो कि 2 दिन पहले जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहार और प्रभात गंजू के मारे जाने के बाद लातेहार पुलिस जेजेएमपी को पूरी तरह से खत्म करने में लगी हुई है. लातेहार पुलिस को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष यादव और कुंदन खरवार दौना जंगल में जमे हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने सुबह नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस की टीम जिस समय घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस की टीम को देखकर नक्सली फायरिंग करते हुए भागने लगे. मुठभेड़ में मनीष यादव मारा गया और मुठभेड़ के बाद भाग रहे कुंदन खरवार को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया है. वैसे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
