जमशेदपुर: बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना लेक में सोमवार को नहाने के दौरान डूबे दोनों छात्रों का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया जिसके बाद दोनों के परिजनों में मातम छा गया है. बता दें कि काफी मसक्क्त के बाद गोताखोरों की मदद से दोनों छात्रों का शव लेक से निकाला गया. मृत छात्रों में मानगो रामकृष्ण कॉलोनी निवासी नितिन गोराई और प्रतीक शामिल हैं.


बताया जा रहा है कि कुल 6 छात्र डिमना लेक में नहाने के लिए शाम 6 बजे पानी मे उतरे थे, जिसमें प्रतीक और नितिन डूब गए थे. हालांकि चारों दोस्तों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली. वहीं अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. इधर सिविल डिफेंस की टीम के सहयोग से दोनों छात्रों का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया. पटामदा डीएसपी ने कहा कि कल ही दोनों छात्र नहाने के दौरान डूब गए थे. कल देर रात तक खोजबीन की गईं मगर कल छात्रों का शव बरामद नहीं हुआ, आज शिविल डिफेन्स की टीम की मदद से दोनों छात्रों के शव को निकाल लिया गया है, फिलहाल दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
