जमशेदपुर: सोमवार को डिमना डैम में नहाने के दौरान मानगो के दो युवक डूब गए. सूचना पर पहुंची बोड़ाम थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की, मगर अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया अब मंगलवार को तलाशी अभियान चलाया जाएगा.


मिली जानकारी के बाद पांच दोस्त डिमना लेक में नहाने गए थे. इसी दौरान पांचों गहरे पानी में चले गए. वैसे तीन दोस्त किसी तरह बाहर निकल गए जबकि नितिन गोराई और प्रतीक गहरे पानी में समा गया. सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची मगर अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है.
बताया जाता है कि नितिन मानगो रामकृष्ण कॉलोनी में रहता है और चांडिल कॉलेज में पढ़ाई करता है. छुट्टियों में घर आया हुआ था. उसके पिता चाय की दुकान चलाते हैं. वह अपने मां- बाप का इकलौता बेटा है, जबकि प्रतीक डिमना का रहने वाला है और आरबीएस स्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र है.
