कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड के आम बगान परिसर में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष फागु मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन सृजन 2025 को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. मौके पर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा ने कहा कि प्रखंड स्तर की कमेटी संगठन की रीढ़ होती है और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए झारखंड कांग्रेस ऐप लान्च किया गया है. जिसमें नेता कार्यकर्ता अपने कार्यों की रिपोर्ट संगठन के बारे में सुझाव और शिकायत दे सकते हैं. वही प्रतिनियुक्ति पर्यवेक्षक केशव महतो ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए विस्तारित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. और प्रत्येक कार्यकर्ता की शिकायत और सुझावों को सुनने और उनका समाधान करने की दिशा में काम किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने इस साल को संगठन सृजन वर्ष घोषित किया है. जो तीन महीने तक यह अभियान चलेगा. बूथ स्तर से लेकर पंचायत, मंडल प्रखंड और जिला कमेटी तक का गठन किया जाएगा. हर कमेटी में 12 पदाधिकारी होंगे पुराने पदाधिकारी अगर सक्रिय हैं, तो उन्हें रखा जाएगा जो निष्क्रिय हैं. उन्हें हटाकर नए लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी. मौके पर कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चन्द्र सोय, गोपाल कृष्णा सोय, देवेन्द्र सोय, सुमित कुमार महतो, रतन मुंडा, कुशल सामड, दांसर बोदरा, राजीव कुमार महतो, नरसिंह मुंडा, मनोज कुमार महतो, महेश्वर उरांव,बागुन मुंडा, करन हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
