खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत हुड़गंदा गांव के टोला कुलामसाई निवासी पारा शिक्षक स्व बिरसा हेम्ब्रम के श्राद्धकर्म में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई एवं घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू शामिल हुए. इस दौरान दोनों ने पारा शिक्षक स्व बिरसा हेम्ब्रम के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
विज्ञापनबता दें कि पिछले दिनों पारा शिक्षक स्व बिरसा हेम्ब्रम का आकस्मिक निधन हो गया है. वही विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए परिजनों के साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया. मौके पर अरूण जामुदा, दीपक माझी, लालु हांसदा, राजेश बेहरा आदि मौजूद थे.

विज्ञापन