सरायकेला/ Bipin Varshney प्रखंड के तुमसा ग्राम में रॉयल टाइगर तुमसा की ओर से शनिवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सिंहभूम लोकसभा के सांसद जोबा मांझी शामिल हुई. इससे पूर्व तुमसा गांव में सांसद जोबा मांझी, झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, सुधीर महतो, पूर्व विधायक प्रत्याशी गणेश महाली, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष भोमरा मांझी, हुदु मुखिया सुगी मुर्मू, पूर्व मुखिया सोखेन हेंब्रम, रामजीत हांसदा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजनगर आदि का पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया और ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें मंच तक लाया गया.


जहां कमेटी द्वारा बुके और फुल माला पहनाकर अथितियों का स्वागत किया गया. ज्ञात हो कि पहली बार किसी सांसद का आगमन पहाड़ों की तलहटी में बसे गांव तुमसा में हुआ है. उनके आगमन पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया. वहीं सांसद जोबा मांझी ने फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही खिलाड़ियों के साथ फोटोशूट भी किया.
