खरसावां/ Ajay Kumar कुचाई के बिरसा स्टेडियम में सोमवार को भाजपाईयों ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती मनाई. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बारी-बारी से श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बबलू उर्फ कृष्णा सोय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया गया.


साथ ही नव प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रायसुमारी की गई. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के लिए तीन लोगों का नाम सत्येन्द्र कुम्हार, दास सोय व अश्विनी कुमार सिंहदेव का सर्वसम्मति से प्रस्ताव में दिया गया. जबकि जिला अध्यक्ष का चुनाव हेतु कृष्णा सोय का नाम सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में पहुंचे प्रखंड प्रभारी रामनाथ महतो ने कहा कि जल्द ही चुनावी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. मौके पर सत्येन्द्र कुम्हार, अश्विनी सिंहदेव,लाबुराम सोय, उपेंद्र प्रधान, नगेन्द्र तांती, सितम्बर गुंदवा, राहुल दास,दास सोय,आशु मुंडा, विकास सोय, जगमोहन सोय, विवेकानंद सोय, मंगल सिंह मुंडा, संजीत सामड,राज किशोर दास, डुमु गोप, बुधराम बानरा,मदन मुंडा आदि मौजूद थे.
