बोकारो: जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटा गांव में सोमवार को दो संप्रदाययों के बीच अचानक तनाव बढ़ने के बाद पुलिस- प्रशासन हरकत में आई और इलाके को छावनी में तब्दील कर शांति बहाली की कवायद में देर रात तक जुटी रही.


विज्ञापन
क्या है मामला
दरअसल रामनवमी के झंडे को सोमवार देर रात विशेष समुदाय द्वारा उखाड़ फेंकने के बाद अचानक से हिंसा भड़क उठी. हालांकि सूचना मिलते ही बिना समय गंवाए डीसी विजया जाधव यादव और एसपी मनोज स्वर्गियरी लव लश्कर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को काबू में किया.
प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दो संप्रदायों के बीच मतभेद थे जिसे प्रशासनिक तत्परता से सुलझा दिया गया है. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एहतियात के तौर पर फोर्स की नियुक्ति कर दी गई है.

विज्ञापन