गया/ Pradeep Ranjan जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दक्खिन गांव के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो तालाब में जा गिरी, जिससे उसपर सवार एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि स्कॉर्पियो का चालक जिंदा बच गया. मृतकों की पहचान जिले के खिजरसराय प्रखंड के सहवाजपुर गांव निवासी शशिकांत शर्मा (43), उनकी पत्नी रिंकी देवी (40), बेटा सुमित आनंद (17) और छोटा बेटा बालकृष्ण (5) के रूप में की गई है. ये सभी लोग बिहारशरीफ से एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद वापस गांव लौट रहे थे.


जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दक्खिन गांव बाईपास पर अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक गहरे तालाब में जा गिरी. वाहन पूरी तरह पानी में समा गया. चंद मिनटों में चारों की सांसें थम गईं. स्कॉर्पियो में बैठे परिवार के सभी सदस्य डूबकर मर गए. गांव में मातम का माहौल है. खास बात यह कि ड्राइविंग कर रहा युवक सिंटू किसी तरह बाहर निकल आया. वह जख्मी हालत में मिला और उसे मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा बीती रात करीब 12 बजे के आसपास हुई. सन्नाटा इतना घना था कि किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को करीब 12 बजे दक्खिन गांव के एक होटल संचालक होटल बन्द कर घर को लौट रहे थे. तालब के पास पहुंचने पर उन्हें किसी व्यक्ति की बचाओ- बचाओ की आवाज सुनाई दी. आवाज के आधार पर तालब में देखा तो एक व्यक्ति स्कार्पियो के ऊपर खड़ा होकर बचाने की गुहार लगा रहा था. यह देखते ही वह गांव की ओर भागे. गांव से ढेर सारे युवाओं को जगा कर तालाब के पास बुलाया. घटना की सूचना वजीरगंज थाना की पुलिस को दी गई. तब जेसीबी मशीन लगाकर स्कार्पियो को बाहर निकाला गया. तब तक स्कार्पियो में सवार सभी 4 लोग दम तोड़ चुके थे. ड्राइवर से घटना की पूरी जानकारी ली गई. फिर मृतक के गांव वालों को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया. घर के लोग चीत्कार कर रोने लगे.
घटना की सूचना एसडीएम को दी गई. एसडीएम तत्काल मौके पर एम्बुलेंस भिजवाया. मृतक शशिकांत शर्मा पेशे से संपन्न किसान थे, वे राम विनय शर्मा का पुत्र थे. शशिकांत गांव के सबसे संपन्न किसानों में गिने जाते थे. उनका बड़ा बेटा सुमित आनंद बीजेपी से जुड़ा था.
