रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष टाइगर अनिल महतो की कांके में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उधर घटना के बाद अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कांके चौक को जाम कर दिया है. ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक अनिल टाइगर कांके के चौक के पास खड़े थे. उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने वहां पहुंचकर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गएं. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में रांची ग्रामीण एसपी ने बताया कि अनिल टाइगर नाम के व्यक्ति को गोली मारी गयी है, मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि रांची में विधानसभा सत्र भी चल रहा है. बावजूद इसके अपराधियों के इस तरह से शहर में दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने से राजधानी की विधि- व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
