सरायकेला/ Pramod Singh थाना चौक स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में श्री श्री महावीर अखाड़ा कमिटी की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता अखाड़ा के अध्यक्ष छोटेलाल साहू ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार रामनवमी धूमधाम से मनाया जाएगा. नवमी के दिन बजरंगबली मंदिर में विधिविधान से पूजा अर्चना किया जाएगा. दशमी तिथि पर दिन में बालक भोजन का आयोजन किया जाएगा. तत्पश्चात शाम चार बजे से गाजे- बाजे के साथ भव्य अखाड़ा जुलूस का आयोजन किया जाएगा.

जुलूस में प्रभु श्रीराम एवं बजरंगबली की विशाल मूर्ति को शामिल किया जाएगा. अखाड़ा जुलूस का शुभारंभ थाना चौक से करते हुए पुराना बस स्टैंड, पटनायक टोला, संजय चौक, मस्जिद रोड, गैरेज चौक होते हुए पुनः थाना चौक मंदिर में जुलूस की समाप्ति की जाएगी. उक्त अवसर पर भोला मोहंती, शंभू आचार्य, सौरभ साहू, हेमंत सिंह, रूपेश साहू, कृष्णा राणा, दिनेश साहू, कुणाल साहू, सुनील प्रजापति, विकास प्रजापति, संतोष प्रजापति, आकाश शर्मा, अमित प्रजापति, अमित मोदक, ऋतिक साहू, रविशंकर नाग, रिंकू साहू, रौशन साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.
