सरायकेला/ Pramod Singh नगर पंचायत क्षेत्र सरायकेला की जलापूर्ति योजना ठप्प होने की संभावना बढ़ गई है. जलापूर्ति करने वाली एजेंसी ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. जलापूर्ति ठप्प होने से नगर क्षेत्र के करीब 17000 लोगों के प्रभावित होने की संभावना है.

नगर क्षेत्र में जलापूर्ति करने वाली एजेंसी कृष्णा कंस्ट्रक्शन के दिनेश कुमार साथुआ ने बताया कि विभाग के साथ एजेंसी का जलापूर्ति करने का कॉन्ट्रैक्ट 14 मार्च को ही समाप्त हो चुका है. कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद भी अभी तक विभाग की ओर से ना तो इसका टेंडर निकाला गया है और ना ही एजेंसी को अवधि विस्तार का कोई उचित निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अवधि विस्तार को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता अंचल चाईबासा के अधीक्षण अभियंता एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया है किंतु अबतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
