सरायकेला Pramod Singh मंगलवार दिन के करीब 11 बजे के आसपास सीनी ओपी क्षेत्र के माझी टोला के समीप मुर्गी फार्म के पास एक बाइक मालवाहक ऑटो से टकरा गई. जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची सीनी ओपी पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने तीनो घायलों को अपने गस्ती वाहन से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने तीनो युवकों को जमशेदपुर के लिए रेफर कर दिया. घायलों में ऑटो चालक अयाज अली (29), बाइक सवार धीरेन कालिंदी (18) एवं महेश कालिंदी (26) शामिल है.


मिली जानकारी के अनुसार अयाज अली अपने मालवाहक ऑटो से पोल्ट्री मुर्गा लाने के लिए माझी टोला के मुर्गी फार्म गया था. गाड़ी पर माल लोड करने के लिए वह ऑटो को बैक कर रहा था. वहीं दूसरी ओर सीनी निवासी धीरेन कालिंदी एवं महेश कालिंदी एक ही बाइक पर सवार होकर सीनी मोड़ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक माझी टोला के समीप बैक कर रहे मालवाहक ऑटो से टकरा गया जिससे यह घटना घटी.
पुलिस दोनों वाहनों को जप्त कर आगे कार्रवाई में जुट गई है.
