ईचागढ़: अवैध बालू को लेकर बालू माफियाओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. घटना 13 मार्च की रात की बताई जा रही है.

पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार सोनाहातू निवासी एवरग्रीन इंटरप्राइजेज सेंड स्टॉक यार्ड के संचालक ने पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग करने और नहीं देने पर अपहरण का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए राहुल पांडे सहित अन्य के खिलाफ ईचागढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि आधा दर्जन कार में सवार अपराधी पहुंचे थे और पीड़ित के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बनाने का प्रयास कर रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि झामुमो का झंडा लगे वाहनों में सवार कई लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं. मार खा रहा व्यक्ति किसी तरह जान बचाकर मौके से भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
देखें video
