कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड मुख्यालय में पलाश, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के तत्वावधान में “पलाश हर्बल गुलाल” का शुभारंभ सोमवार को बीडीओ साधुचरण देवगम के कर कमलों द्वारा किया गया. यह विशेष प्रदर्शनी सह बिक्री स्टॉल 13 मार्च 2025 तक प्रखंड परिसर में आयोजित की जाएगी. जिससे होली के अवसर पर लोग प्राकृतिक और हर्बल रंगों का आनंद उठा सकते हैं.

यह विशुद्ध एवं प्राकृतिक तरीके से पलाश हर्बल गुलाल कुचाई प्रखंड के आजीविका स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाया गया है. इस दौरान बीडीओ साधुचरण देवगम ने महिला समूह द्वारा इस नए कदम की सराहना करते हुए गुलाल की बिक्री हेतु फारवर्ड लिकेज की बात कही. उन्होंने सभी संलग्न दीदियों को शुभकामना देते हुए इसी प्रकार से आत्मनिर्भर एवं सशक्त होने हेतु प्रेरित किया. पलाश हर्बल गुलाल की विशेषताएं प्राकृतिक और हर्बल सामग्री जो गुलाल पूरी तरह से प्राकृतिक तत्वों जैसे पालक, बीट, फूल और गाजर से बनाया गया है, जो त्वचा और पर्यावरण दोनों के लिए सुरक्षित है. रंगीन और आकर्षक- यह विभिन्न जीवंत रंगों में उपलब्ध है, जो होली के उत्सव को और भी खास बना देगा.
कार्यक्रम में उपस्थित समूह की दीदियों द्वारा बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारीयों को गुलाल से तिलक लगाकर साथ ही स्वयं एक दूसरे को गुलाल लगाकर सुरक्षित होली हेतु समाज को भी प्रेरित किया. यह पहल स्थानीय महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को भी प्रोत्साहित करेगी. इस अनूठे प्रयास का उद्देश्य लोगों को हानिकारक रासायनिक रंगों के बजाय हर्बल गुलाल की ओर आकर्षित करना है, जिससे एक सुरक्षित, स्वस्थ और पर्यावरण अनुकूल होली मनाई जा सके. इस मौके उप प्रमुख सुखदेव सरदार, बीपीएम रमेश दि्वेदी, पार्वती गागराई, सत्येन्द्र कुमार समेत जेएसएलपीएस की महिलाएं उपस्थित थे.
