आदित्यपुर: रविवार को आशियाना के समीप हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने सालडीह निवासी शंकर गोप उर्फ दाढ़ी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शंकर गोप के कहने पर ही उसके भतीजे सूरज गोप ने गोली चलाई थी.


उन्होंने बताया कि शंकर गोप बेहद ही शातिर है और नए- नए युवकों को अपराध करने के लिए उकसाता है. क्षेत्र में गैंगवार और आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देने में शंकर गोप की बड़ी भूमिका रही है राजनीतिक रसूख का लाभ उठाकर यह हर बार बच जाता है. पिछले दिनों सुभाष प्रामाणिक पर सूरज गोप ने ही गोली चलाई थी. उस मामले में वह जमानत पर है. जेल से आने के बाद क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से शंकर के कहने पर सूरज ने गोली चलाई है. सुभाष प्रमाणिक के बेटे ने लिखित आवेदन दिया है जिसमें अन्य तीन- चार लोगों का नाम भी है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
