सरायकेला: थाना अंतर्गत कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर भोलाडीह स्थित मेटालसा कंपनी के हड़ताली मजदूरों के आंदोलन को गैरकानूनी बताते हुए बुधवार को पुलिस ने जबरन कंपनी गेट दूर हटा दिया है. हालांकि मजदूरों की हड़ताल जारी है.

बता दें कि सात सूत्री मांगों को लेकर मजदूर नेता राजीव पांडे के नेतृत्व में मजदूर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं. प्रबंधन की ओर से मजदूर नेता राजीव पांडे के साथ वार्ता करने से इंकार कर दिया गया है. पहले दिन श्रम अधीक्षक ने वार्ता की पहल की थी मगर प्रबंधन की ओर से गैर मान्यता प्राप्त यूनिनय के साथ वार्ता से इंकार कर दिया गया. हालांकि प्रबंधन द्वारा मजदूरों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया, बावजूद इसके मजदूर हड़ताल पर बैठे रहे. इधर तीसरे दिन बगैर प्रशासनिक अनुमति के धरना प्रदर्शन को गैर कानूनी बताते हुए पुलिस ने मजदूरों को कंपनी के आसपास धरना- प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी. जिसके बाद मजदूर वहां से हट गए. मगर कम पर वापस नहीं लौटे हैं.
