राजनगर Rasbihari Mandal सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत ने की. इस मौके पर क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्देश दिया गया.

विज्ञापन
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, अंचल अधिकारी हरीशचंद्र मुंडा, थाना प्रभारी चंचल कुमार, प्रमुख आरती हांसदा, उपप्रमुख सुमना देवी, शांति समिति के सदस्य हरेकृष्ण प्रधान, रामजीत हांसदा, दिलीप महतो, अमरजीत गोप, उज्जल मोदक, दिनेश प्रधान,
मुखिया नमिता सोरेन, रामरतन महतो, मुखिया राजो टुडू, दिलीप राउत, अनिल पति, नरेंद्र महतो, सुबोध महतो, नेपाल कैवर्त एवं काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

विज्ञापन