सिमडेगा: जिले के केरसई थाना अंतर्गत करंगागुड़ी के पास रविवार देर शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार हाइवा ने कुरडेग की तरफ़ जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को बुरी तरह कुचल दिया. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही केरसई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि मृतक कुरडेग थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इधर केरसई के करंगागुड़ी में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों के मौत की सूचना पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा देर रात घटनास्थल पहुंचे वे कुछ देर पहले ही रांची से सिमडेगा लौटे थे.
घटना की सूचना मिलते ही विधायक भूषण बाड़ा बगैर घर घुसे सीधे घटनास्थल की ओर रवाना हुए. साथ ही तीनो युवकों के शव की शिनाख्त करने की कोशिश में लगे रहे. वहीं गंभीर रुप से घायल युवक को तुरंत सदर अस्पताल भिजवाया. बताया गया कि देर शाम के लगभग करंगागुड़ी बासेन के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना इतनी भयंकर थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है. विधायक ने तीन युवकों की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. साथ ही मृतकों के आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. मौके पर उप प्रमुख सिलबेस्टर बाघवार, नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, डॉ इम्तियाज, सब्बीर खान, सलमान खान, अजय तिर्की भी मौजूद थे.