सरायकेला Report By Pramod Singh थाना अंतर्गत रविवार देर रात घटी दो अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनो घायलों को एंबुलेंस के मध्यम से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया.
रफ्तार की कहर का शिकार बना युवक
पहली घटना सरायकेला काला डूंगरी मार्ग पर बड़ा कांकड़ा के समीप की है. घटना में एक तेज रफ्तार बाइक ने यशपुर निवासी देवेंद्र महतो (40) को टक्कर मार दी और बाइक छोड़कर फरार हो गया. देवेंद्र महतो अपने परिवार के साथ गंगा मेला देखने बड़ा कांकड़ा आए थे. मेला देखकर देर शाम जब देवेंद्र अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे तभी काला डूंगरी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. घटना में देवेंद्र महतो का दांया पैर टूट गया और चेहरे पर गहरी चोट आई है.
बाइक अनियंत्रित होकर कैनाल में गिरा
दूसरी घटना सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर साहेबगंज के समीप की है. घटना में पाटाहेसल गांव निवासी दीपक महतो (34) की बाइक अनियंत्रित होकर कैनाल में का गिरी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है. घटना के बाद रोड एंबुलेंस के माध्यम से घायल को सदर अस्पताल लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार दीपक महतो गंगा मेला देखने के लिए बाइक से बड़ा कांकड़ा आया था. देर शाम घर वापस जाने के क्रम में साहेबगंज के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर कैनाल में जा गिरी. घटना में दीपक के चेहरे और सिर में चोट आई है.