जमशेदपुर: ईचागढ़ विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर रविवार को कपाली के झामुमो कार्यकर्ताओ ने उनके कदमा उलियान स्थित आवास पहुंच कर पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी.
विज्ञापन
इस दौरान झामुमो अल्पसंख्यक नेता मो. नौसाद ने कहा विधायक सविता महतो को सभापति बनाए जाने से कार्यकर्ता काफी खुश है. वही विधायक सविता महतो ने सभी का अभिवादन किया. इस अवसर पर जिला संयोजक काबलु महतो, मो. अरशद, शालाउद्दीन, संजय महतो, सरबर आलम, सफ़दर हायत, मो. मौसीन, मो. नाज़िम आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन