सरायकेला Report By Pramod Singh सड़क सुरक्षा माह के तहत सरायकेला के जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने खरसावां थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो के अलावे मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर रवि प्रसाद, दिलीप कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन कुंदन वर्मा रोड एनालिस्ट इंजीनियर आशुतोष कुमार सिंह मौजूद थे.
जागरूकता अभियान के दौरान बगैर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले बाइक चालकों को रोककर सबसे पहले उन्हें यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई, इसके बाद ऐसे लोगों के बीच हेलमेट का वितरण करते हुए हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को गुलाब का फूल और फूलों की माला पहनाकर सड़क सुरक्षा नियमों के तहत एक बेहतर नागरिक बनने की अपील की गई. जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर अपने घर से बाहर निकलता है तो उनके वापस आने की चिंता उनके परिवार के सदस्यों के बीच बनी रहती है. ऐसे में सभी सुरक्षित रहे इसका भी ध्यान रखने की जरुरत है.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा की जिला प्रसाशन के द्वारा घायलों की मदद करने वाले लोगों को दो हजार रुपये नगद और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है, पूर्व में कई लोगों को सम्मानित किया जा चूका है. इसलिए आम लोगों से अपील है की वे वाहन चलाने के दौरान खुद का और अन्य लोगों के भी सेहत का ध्यान रखे और आपके नजर में अगर कंही कोई भी व्यक्ति घायल अवस्था में दिखे तो उनकी मदद करते हुए बेहतर नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाने का काम करें.