चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र के बालू घाटों से अवैध रूप से रात को हो रहे बालू उठाव का क्षेत्र के मानकी मुंडाओं ने विरोध जताया है. गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक में मानकी मुंडाओं ने क्षेत्र के कारो नदी से हो रहे बालू के उठाव विषय में भी चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए दिन में बालू का उठाव किया जा सकता है. लेकिन बालू के अवैध कारोबार के लिए रात को नदी से बालू का उठाव किए जाने पर रोक लगाना चाहिए.
मानकी- मुंडाओं ने रात को बालू घाटों से बालू उठाव पर रोक लगाने की प्रशासन से मांग की है. मानकी- मुंडा संघ के बिरसा मुंडा ने कहा कि प्रशासन को रात को बालू घाटों से बालू के उठाव पर रोक लगानी चाहिए. मानकी- मुंडाओं ने बैठक में गुदड़ी क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क की समस्या पर भी चर्चा किया और इस समस्या को लेकर जिला के वरीय अधिकारियों से चर्चा करने का निर्णय लिया. मौके पर गुदड़ी पीढ़ के क्षेत्रीय मानकी बिरसा, मानसिंह बरजो, चामू बुढ़, मानी सोय, अभिमन्यु सिंह, करम सिंह गंझू, सितंबर सिंह गंझू, लेपा बुढ़ समेत अन्य लोग शामिल थे.