सरायकेला Report By Pramod Singh झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वावधान में 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को सरायकेला के ईटाकुदर व बुंडू गांव समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव तौसिफ मेराज की उपस्थिति में अधिकार मित्र, पारा लीगल वॉलिंटियर द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. डीएलएसए सचिव तौसीफ मेराज ने कहा कि नि:शुल्क विधिक सेवा पहुंचाना, अपने अधिकारों, नशामुक्ति, बालश्रम आदि के बारे में और कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. 15 दिसम्बर से प्रारम्भ इस अभियान के तहत आगामी 90 दिन तक विभिन्न विद्यालयों एवं गांवों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी साथ ही अलग- अलग गतिविधियों द्वारा लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की जाएगी. बताया गया समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक निशुल्क विधिक सेवाएं उपलब्ध कराना प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है. जिसे पूरा करने के लिए अधिकार मित्र सक्रिय है.