जमशेदपुर: केरला समाजम हिंदी स्कूल में तीन दिवसीय युवा महोत्सव- 24 मंगलवार को संपन्न हो गया. महोत्सव के अंतिम दिन एकल नृत्य और समूह नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित निर्णायकों का मन जीत लिया.
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्रीमती ज्योत्स्ना सरकार जो मिसेज झारखंड रह चुकी है और वर्तमान में सनेफिया बायोटेक की डायरेक्टर हैं, उनके साथ दूसरे निर्णायक डॉक्टर सुनील दत्त जो जनरल प्रैक्टिशनर है और 35 साल से इस पेशे में कार्यरत हैं, उपस्थित थे. निर्णायकों ने बच्चों की प्रतिभा की खूब सराहना की और कहा कि बच्चों के हुनर को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि उनके प्रतिभा में निखार आ सके. स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुरंजन ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की तथा उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव युवा पीढ़ी में विश्वास की घोषणा है. उनके विचारों को फलने- फूलने का एक मंच है. इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है तथा एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है. वहीं प्रधानाचार्य ने निर्णायकों को स्मृति चिन्ह देखकर उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन लिपीका सरकार ने किया तथा मंच का संचालन प्रीति कुमारी और बच्चों द्वारा किया गया. इस मौके पर शिक्षक- शिक्षिका तथा बच्चे उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन के बाद विजेता हाउस की घोषणा की गई, जिसमें 216 अंकों के साथ प्रगति हाउस ने ओवरऑल विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. वहीं 189 अंकों के साथ निःस्वार्थ हाउस ने उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया.