सरायकेला: Pramaod Singh कोल्हान फाइटर के सदस्यों ने शनिवार को कुलदेव महतो के नेतृत्व में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है. कहा कि जिले की सबसे व्यस्ततम सड़क मार्ग आदित्यपुर से कांड्रा टोल प्लाजा तक है. उक्त सड़क मार्ग के चौड़ा रहने और डिवाइडर लगे होने के कारण पूर्व की अपेक्षा इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. किंतु कांड्रा से सरायकेला तक के बीच सड़क दुर्घटनाओं के मामले में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है.
विगत पांच वर्षों में सरायकेला और कांड्रा के बीच कई सारी कंपनियां खुल गईं है जहां निरंतर भरी वाहनों का आवागमन होते रहता है. वहीं जिला मुख्यालय होने के कारण जिले भर से लोगों का आना- जाना लगा रहता है. चाईबासा सहित ओडिसा राज्य के विभिन्न जगहों पर जाने के लिए सरायकेला- कांड्रा मार्ग से होकर ही जाना पड़ता है. कहा कि पतली सड़क पर सैकड़ों गाडियां चलने से भी जिले में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. सरकार द्वारा सड़क के दोनो किनारे पर 20- 20 फीट का जगह छोड़ा गया है. कोल्हान फाइटर ने उपायुक्त से सरायकेला कांड्रा मार्ग को चौड़ीकरण करवाने की मांग की है. मौके पर चंद्रनाथ महतो, सूरज महतो, अमीन महतो एवं तारक महतो मौजूद थे.