आदित्यपुर: भारतीय गैर सरकारी शिक्षक सह समाजसेवी संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को 75वें संविधान दिवस के अवसर बाबा साहेब अम्बेडकर जी को नमन करते हुए विचार गोष्ठी आयोजित की गई.
जिसके मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता सह समाज विज्ञानी रविंद्र नाथ चौबे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष एसएस मिश्र शामिल हुए.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री चौबे ने विस्तार से संविधान के मुख्य धाराओं की व्याख्या करते हुए उसमें निहित शक्तियों एवं अधिकार की जानकारी दी. वहीं श्री चौबे ने संविधान की धारा 21 पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संविधान में आर्थिक समानता के लिए इसमें संशोधन करने की जरूरत है. इसमें अल्पसंख्यक कौन है इसकी व्याख्या नहीं है. साथ ही नगर निगम के अधिकारों विशेष वर्णन संविधान में नहीं है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ परमानन्द मोदी ने किया. इसमें डॉ नथुनी सिंह , सुनील कुमार सिंह, डॉ रूपेश कुमार, संजय कुमार, राजेन्द्र राम, एनके पाल, विष्णु जी एवं बबलू जी उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन एसडी प्रसाद ने किया.