सरायकेला/ Pramod Singh विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही सरायकेला- खरसावां जिला परिषद के कुल 12 सदस्यों ने उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से मुलाकात की और नए सिरे से उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर ज्ञापन सौंपा.
जिला परिषद सदस्यों ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि काफी उम्मीद के साथ मधुश्री महतो को उपाध्यक्ष के लिए समर्थन देकर उपाध्यक्ष पद पर चयन किया था, परंतु क्षेत्र के विकास कार्य के लिए कोई सहयोग नहीं मिला. उनकी कार्यशैली से सभी सदस्य नाराज हैं, इसलिए अपना समर्थन वापस ले रहे हैं. जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने कहा कि मधुश्री महतो को उपाध्यक्ष पद से मुक्त कराकर दूसरे किसी सदस्य को उपाध्यक्ष पद पर नियम अनुसार चयन किया जाए. उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद जिला परिषद सदस्य गम्हरिया शंभू मंडल ने कहा कि जिले में कुल 17 सदस्य निर्वाचित हैं. एक अध्यक्ष व एक उपाध्यक्ष का चयन किया गया है तथा ढाई साल से क्षेत्र की जनता के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष मधुश्री महतो अपने क्षेत्र में भ्रमण नहीं करती हैं, केवल उद्घाटन और शिलान्यास कर भाग जाती हैं. इससे विकास कार्य जिस गति से होना चाहिए था उस गति से नहीं हो पा रहा है, जिससे जनता नाराज है. उन्होंने कहा कि कुछ कार्यों को लेकर उनके पति द्वारा जिला परिषद सदस्यों को धमकाया जाता है, यह भी नियम के विपरीत है. शंभू मंडल ने कहा कि कुल 12 सदस्यों द्वारा उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है और सभी सदस्य उनसे समर्थन वापस ले रहे हैं. उन्होंने उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से कहा है कि नियम अनुसार उपाध्यक्ष पद का चयन करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाए.
*इन सदस्यों ने लिया समर्थन वापस*
ईचागढ़ क्षेत्र से ज्योति लाल मांझी व सुभाषिनी देवी, चांडिल क्षेत्र से पिंकी लायक व सविता मांझी, गम्हरिया क्षेत्र से पिंकी मंडल, स्नेहा महतो व शंभू मंडल, राजनगर क्षेत्र से अमोदिनी महतो व सुलेखा हांसदा, कुचाई प्रखंड से झिंगी हेंब्रम व खरसावां से सावित्री बानरा.