कपाली: ओपी पुलिस ने बीते 24 जुलाई को पुड़िसिल्ली स्थित आशियाना प्रकृति के समीप हुए उमैर अली हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. गिरफ्त में आए आरोपी का नाम सोनु भुईयां है जो जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कानू भट्टा का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया है.
मालूम हो कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद इरफान को 28 जुलाई और अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद मुजक्कीर अंसारी को 12 अगस्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि दोनों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल उन्होंने अपने चेचरे साला सोनू भुईयां को दिया है. इसके बाद सोनू भुईयां को कांड में प्रयुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. विदित हो कि मृतक के पिता उमर अली ने खरसावां के कदमडीहा निवासी छोटु उर्फ़ सफाउद्दीन, इरफ़ान अली एवं आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी रुकसाना परवीन के खिलाफ अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर मोहम्मद इरफान और मोहम्मद मुज्मकिर अंसारी के रूप में हुई थी.