कुचाई/ Ajay Kumar थाना अंतर्गत दलभंगा बजार स्थित एक दुकान में पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध विदेशी शराब एवं बियर के साथ महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर शंभु गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दलभंगा बाजार में गीता महतो द्वारा अपने दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की ब्रिकी की जाती है. एवं वर्तमान में ये अपने भाड़े के घर में अंग्रेजी शराब भण्डारण कर रखा गया है. इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
इस छापामारी के क्रम में गीता महतो के भाड़े का घर से 96 पीस 750 एमएल ब्लैक टाइगर शराब, 72 पीस किंग गोल्ड, 90 पीस 180 मिली मैग डॉवेल्स नं-1 एक पेटी, 3 पीस 375 मिली का मैग डॉवेल्स नं-1, 17 पीस 375 मिली का रॉयल पेटी, 6 पीस 180 मिली का रॉयल पेटी, 7 पीस 375 मिली 8 पीएम ब्लैक, 5 पीस 180 मिली का रॉयल स्टैग शराब, 18 पीस 375 मिली का स्टलिंग रिजर्व बी सेवन, 384 पीस 650 एमएल के बीयर की बोतल, 24 पीस 500 एमएल का केन बीयर तथा रेडमी कंपनी स्क्रीन टच मोबाइल जब्त किया गया. पुलिस ने गीता महतो को गिरफ्तार कर लिया. इस छापामारी में इंस्पेक्टर शंम्भू प्रसाद गुप्ता, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुण्डा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र मुंडा, महिला थाना प्रभारी कुमारी तिलोतमा, अनुराधा महतो आदि शामिल थे.