सरायकेला: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरायकेला- खरसावां पुलिस अपनी मुकम्मल तैयारी में जुटी है. एसपी मुकेश कुमार लुनायत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के अलोक में लगातार सारे मानकों का अनुपालन कराने को लेकर मुस्तैद हैं. यही वजह है कि जिले के अलग- अलग थानों से थोक के भाव में फरार वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. हिस्ट्रीशीटर अपराधी या तो सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं या पुलिसिया खौफ के कारण जिला में प्रवेश करने से बच रहे हैं.
वहीं बड़े पैमाने पर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा भी हो रहा है. जिले में अबतक ऐसी कार्रवाई देखने को नहीं मिली थी. इधर रविवार को दिन में एसपी ने चांडिल अनुमंडल के संवेदनशील बूथों का जायजा लेकर जरुरी दिशा- निर्देश दिया वहीं देर शाम जिला पुलिस मुख्यालय में जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानेदारों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा- निर्देश दिए. इस दौरान चांडिल एवं सरायकेला एसडीपीओ भी मौजूद रहे.
बैठक करते एसपी मुकेश कुमार लुणायत
एसपी ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस कृतसंकल्पित है. निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में चुनाव से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी. सभी संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं.