खरसावां/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत बुरूसाई में जय मां आकर्षिणी हिल टाॅप की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई.सोमवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए.।32 टीमों के बीच आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शांकोडीह व धातकीडीह के बीच खेला गया. जिसमें 2- 0 से शांकोडीह की टीम विजेता रही.
विजेता रही शांकोडीह की टीम को 20 व उपविजेता रही धातकीडीह की टीम को 15 हजार रूपए नगद राशि देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे स्थान पर रहे आरव स्पोटिंग कुचाई व चौथे स्थान पर रहे आराहासा एफसी खूंटपानी की टीम को 10-10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.इसके अलावा पांचवी स्थान से लेकर आठवीं स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं. मौके पर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड, समाजसेवी बासंती गागराई,संजय सुंडी, मोहन लाल हेम्ब्रम, चुड़ी सुंडी,टीवी जोंकों आदि उपस्थित थे.