आदित्यपुर: हथियाडीह स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार से पैथोलॉजिकल लैब सेवा की शुरुआत हो गई है. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
बता दे कि इसी साल 17 अप्रैल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नेताजी सुभाष ग्रुप का 650 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल का शुभारंभ हुआ है. इस ग्रुप का यह दूसरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल है. एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना के बिहटा में संचालित हो राहा है. जहां विश्व स्तरीय चिकित्सकीय सेवा और कुशल डॉक्टर तैयार हो रहे हैं. वहां इस साल से पीजी की पढ़ाई शुरू हो चुकी है.
उद्धघाटन के मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए भविष्य में वारदात साबित होने जा रहा है. जिस प्रकार की सुविधाएं कम दर पर उपलब्ध कराई जा रही है वह सराहनीय है. वहीं नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि इस लैब के खुल जाने से यहां हर तरह के क्लिनिकल जांच शुरू हो चुकी है. उन्होने बताया कि हर तरह के जांच दूसरे अस्पतालों एवं लैब की तुलना में आधे से भी कम क़ीमत में होगी. श्री सिंह ने बताया कि वे व्यवसाय करने नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के सोच के साथ इस क्षेत्र में उतरे हैं. जिसमें मरीज के साथ उनके परिजनों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव नजर आ रहे हैं. नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल आदित्यपुर ने रोगियों के एवं उनके परिजनों के दिल में अपनी अलग जगह बना ली है. विदित हो कि इस अस्पताल में ओपीडी सेवा नि:शुल्क है. साथ ही सभी तरह के इलाज अन्य अस्पतालों की तुलना में कम कीमत पर हो रहे हैं. इस मौके पर सितवांतो देवी महिला कल्याण संस्थान के चेयरमैन मृत्युंजय झा, सदस्य डॉ. आरएन शर्मा, अस्पताल प्रबंधक केके सिंह, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. केएन सिंह, पैथोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ साकेत आदि मौजूद रहे.