कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी पुलिस ने कुख्यात रिजवान रजा उर्फ शेख अयान उर्फ सरकार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक अवैध देसी पिस्टल एवं एक हरे रंग का ऑटो जिसका नंबर JH 05DL- 4316 है बरामद किया है.
क्या है पूरा घटनाक्रम
इस संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि बीते 17 सितंबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तमोलिया स्थित काव्यता ग्लोबल स्कूल के समीप पुलिया के पास ऑटो संख्या JH 05 DL- 4316 में कुछ संदिग्ध अपराधी हैं जिनके पास हथियार भी है. सूचना मिलते ही इसकी पुलिस अधीक्षक को दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी टीम के साथ तमोलिया स्थित आस्था वैली अपार्टमेंट के पास पहुंचा तो देखा कि उक्त ऑटो पारडीह चौक से तमोलिया बस्ती की ओर से आ रही है. साथ मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के सहयोग से उक्त ऑटो को रोका गया. जिसमें चालक के अलावा तीन अन्य व्यक्ति सवार थे. चारों से नाम पता पूछने पर अपना नाम मंगल महतो (चालक) विनोद प्रमाणिक, विशाल महतो एवं लखन माझी बताया. चारों की तलाशी लेने पर उनके पास से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. उसके बाद ऑटो की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में पीछे के सीट के मैट के नीचे से एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद किया गया. पूछताछ करने के बाद चारों ने बताया कि हम लोग पटमदा मेला घूमने गए थे. उसके बाद वहां से आने के क्रम में पारडीह चौक के पास एक व्यक्ति से हमारी बकझक भी हुआ उसके बाद हम लोग वहां से निकाल कर तमोलिया स्थित काव्यता ग्लोबल स्कूल के पास पुल के नजदीक पहुंचकर ऑटो को खड़ा कर हम चारों मुख्य सड़क से थोड़ी दूर खाली स्थान पर बैठकर शराब पी. उसके बाद आने के क्रम में आप लोगों द्वारा हमें रोक कर तलाशी ली गई एवं तलाशी के क्रम में ऑटो से पिस्तौल बरामद किया गया. उन्होने बताया कि जांच के क्रम में यह बात प्रकाश में आया कि कुख्यात अपराधकर्मी रिजवान रजा द्वारा उक्त ऑटो में पिस्टल छिपाकर रखी गई थी और उसी के द्वारा पुलिस को सूचना भी दी गई थी. उसकी मंशा चारों युवकों को फंसाने की थी. उन्होंने बताया कि रिजवान के खिलाफ जमशेदपुर के सिदगोड़ा, मानगो, बिष्टुपुर एवं रेल थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके बाद रिजवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मेंभेज दिया गया है.