राजनगर/ Ravikant Gope प्रखंड के एदल जुगीसाई में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा- अर्चना जारी है. मंगलवार की शाम गांव के बड़ा तालाब से कलश लेकर भक्त मनसा मंदिर पहुंचे. और विधि विधान से कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की.
ग्राम प्रधान महेश्वर गोप ने बताया कि जुगीसाई में मनसा पूजा हमारे पूर्वज काल से करते आ रहे है, जिस परंपरा को आज भी हम सभी निभा रहे है, और जुगीसाई की मां मनसा सबसे ज्यादा विख्यात है, क्योंकि यहां जो को सच्चे मन से भक्ति और पूजा अर्चना करते है, मां उनकी कामना अवश्य पूरी करती हैं, इसलिए दूर- दराज से भी भक्तजन इस मंदिर में मन्नते करने आते है. पांच दिवसीय पूजा अनुष्ठान के बाद 21 सितंबर को माँ मनसा की प्रतिमा को विषर्जन किया जाएगा. वहीं इस पूजा अनुष्ठान में पूर्व मुखिया शंभू सरदार, ग्राम प्रधान महेश्वर गोप, रवि गोप, सिदाम गोप, मुना गोप, अंबुज गोप, रवि मोड़ल, राजकिशोर सरदार,अनादि गोप, महानंदो गोप, अन्ना गोप, राखाल गोप, बुधु गोप, अजय गोप, दीपक गोप, मोथो गोप, रथो गोप, गोपाल गोप,परमोथो गोप, सेभु सरदार, बदल गोप, माना गोप, उमाकांत गोप, कृष्णा सरदार,आस्तिक गोप, विष्णु गोप, अधीर गोप, अजीत गोप, रंजित गोप, प्रेम गोप, रंजन गोप, रवि गोप, पुइतु गोप, बबलू सरदार, विष्णु सरदार, बिनोद गोप, शक्ति गोप, आकाश गोप, अशोक करवा, लेले करवा, सुरज मुखी, बदरू सरदार, मोनज गोप,आदि का सराहनीय योगदान रहा.