राजनगर/ Ravikant Gope प्रखंड के बड़ा सिजुलता में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष दुर्योधन महाकुड़ ने बताया कि बड़ा सिजुलता में 2018 से दही- हांडी महोत्सव मनाया जा रहा है. भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला पर आधारित दही- हांडी फोड़ने की परंपरा है, इसलिए गांव के छोटे- छोटे बच्चों को राधा- कृष्ण और सुदामा के वेश- भूषा में सजा कर गांव भ्रमण किया गया.
इस मौके पर गांव के सभी बड़े- बुजुर्ग महिला- पुरुषों की उपस्थिति में पूजा- अर्चना कर रंग- अबीर लगाकर धूमधाम से ऊत्सव मनाया गया. वहीं श्रीकृष्ण रूपी बालकों ने एक के ऊपर एक चढ़कर 30 फीट की ऊंचाई पर बंधे हांडी को फोड़ा.
वहीं इस महोत्सव को सफल बनाने में बड़ा सिजुलता के ग्राम प्रधान अश्विनी प्रधान, हरीश महाकुड़, घनश्याम महाकुड़, मंत्री बारीक, दुर्योधन महाकुड़, विभीषण महाकुड़, शिवा महाकुड़, विश्वनाथ महाकुड़, सपन महाकुड़, जेना महाकुड़, बबलू महाकुड़, शंकर प्रधान, विश्वजीत महाकुड़, धीरज महाकुड़ आदि का सराहनीय योगदान रहा.