रांची/ K. DRao एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा है कि युवा आक्रोश रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जुटे पुलिसकर्मियों पर पत्थर चलाकर जानलेवा हमला करनेवाले भाजपा नेताओं पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस ने पहले से रूट निर्धारित किया था. कहीं भी भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका नहीं गया.
विज्ञापन
श्री सिन्हा ने कहा कि सीसीटीवी फ़ुटेज और वीडियो फ़ुटेज के आधार पर पत्थर फेंकने वालों की पहचान होगी और उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर कार्रवायी की जायेगी. विदित हो कि शुक्रवार को राजधानी रांची में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा आक्रोश रैली के दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच झड़प में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि लगभग एक दर्जन भाजपाई भी घायल हुए हैं.
विज्ञापन