जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने के सवाल को यह कहते हुए टाल दिया है कि वे दिल्ली अपनी बेटी से मिलने आए हैं यह उनका निजी दौरा है. वैसे राजनीतिक पंडितों को चंपाई का यह बयान पच नहीं रहा है. दिल्ली में मीडिया के सवालों का उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. मगर उनके कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचने के सवाल के कई मायने लगाए जा रहे हैं.
खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री के साथ झारखंड के 9 विधायक भी मौजूद हैं, मगर अबतक कोई भी विधायक सामने या मीडिया के कैमरे पर नहीं दिखे हैं. खबर है कि सभी विधायक भाजपा के बड़े नेताओं के गेस्ट हाउस और फॉर्म हाउस में रुके हैं. शाम पांच बजे चंपाई सोरेन की गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का समय निर्धारित है. उसके बाद ही स्थित स्पष्ट सकेगा.
अब कोई बेटी से मिलने विधायकों की फौज लेकर क्यों दिल्ली आएगा ये भी बड़ा यक्ष प्रश्न है. इधर झारखंड की राजनीति के दूसरे कद्दावर नेता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि यदि धुंआ उठा है तो आग कहीं ना कहीं जरूर लगी होगी. सरयू राय ने चंपई सोरेन को एक मंजा हुआ और समझदार नेता बताया और कहा कि चंपाई सोरेन जो भी निर्णय लेंगे वह झारखंड के हित में होगा. उन्होंने कहा कि वह कोई भी फैसला सोच समझ कर ही लेंगे. हालांकि पल- पल बदलते झारखंड के राजनीतिक घटनाक्रम से पर्दा उठने का सभी को इंतजार है.
सरयू राय (विधायक)