जमशेदपुर/ Afroz Mallik न्यू रानी कुदर स्थित श्री श्री शिव मंदिर राज क्लब अखाड़ा समिति से हर साल की तरह इस साल भी कावड़ियों का जत्था बाबा नगरी के लिए रवाना हुआ. इससे पहले कांवड़ियों ने पूरे विधि- विधान के साथ मंदिर में पूजा- अर्चना की. इसके बाद अखाड़ा समिति के सदस्यों ने कांवड़ियों के जत्थे को सम्मानपूर्वक विदाई दी.


विज्ञापन
साथ ही सभी कांवड़ियों की मनोकामना बाबा भोलेनाथ से पूरा करने की प्रार्थना की. सभी कांवड़िए सुल्तानगंज में उत्तर वाहिनी गंगा से जल उठाने के बाद पदयात्रा कर बाबा नगरी के लिए रवाना होंगे. वही इस मंदिर से अगला जत्था कुछ दिनों के बाद बाबानगरी के लिए रवाना होगा.

विज्ञापन