खरसावां: आगामी विस चुनाव के मद्देनजर जेबीकेएसएस ने खरसावां विस क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पार्टी के नेता लगातार क्षेत्र में जन संपर्क कर समर्थन की अपील कर रहे हैं. साथ ही पार्टी के नीति- सिद्धांतों के साथ- साथ अपने एजेंडा को लोगों के बीच रख रहे है.
शनिवार को पार्टी के केद्रीय महासचिव पांडूराम हाईबुरू उर्फ सिरजोन हाईबुरू ने खरसावां विस के तेलाईडीह, कुड़मा, पोंडाकाटा, मुंडादेव आदि गांवों का दौरा कर जन संपर्क किया. इस दौरान सिरजोन हाईबुरु ने कहा कि झारखंडियों को पिछले 24 सालों से जिस शोषण का सामना करना पडा है, उस शोषण से मुक्ति के लिए इस बार युवाओं की पार्टी जेबीकेएसएस/ जेएलकेएम का साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि टाइगर जयराम महतो के नेतत्व में ही झारखंड की दिशा और दशा बदल सकती है. स्थानीय नीति बना कर युवाओं को रोजगार देने का काम सिर्फ जेबीकेएसएस कर सकती है. विस चुनाव में झारखंड को एक नए चेहरे की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिये जागरुक होने की अपील की. सिरजोन हाईबुरू ने कहा कि झारखंड में बदलाव लाना बहुत जरूरी है, तभी यहां के बच्चों का भविष्य संवरेगा. इस दौरान मुख्य रूप से तपन महतो, प्रकाश प्रधान, लक्ष्मण हेंब्रम, सुखराम सोय, पिंटू महतो, रामशंकर, बलभद्र महतो, दीपक बोईपाई, देवस्तुति महतो, बनमाली, सुमित और ललित उपस्थित थे.