लातेहार: जिले के हेरहंज थाना अंतर्गत नवादा- लातेहार मुख्य मार्ग स्थित चाया के जंगल में बीती रात करीब 1:00 बजे टीएसपीसी संगठन के उग्रवादियों ने दो हाइवा गाड़ी में आग लगा दी. जिसमें हाइवा जलकर खाक हो गया है. बताया जाता है कि टीएसपीसी के नक्सलियों ने पहले सड़क में पत्थर लगाकर सड़क जाम कर दिया. उसके बाद विपरीत दिशा से तुबैद माइंस से कोयला अनलोड कर लौट रहे हाइवा संख्या JH10CJ- 3496 और तुबैद माइंस से कोयला लेकर बालूमाथ की ओर जा रहे हाइवा संख्या JH19E- 0032 के चालकों को उतारकर उसमें आग लगा दी.


बताया जा रहा है कि उक्त हाइवा अशोक राम डीही की है. वहीं नक्सलियों ने एक पर्चा हाइवा के चालक को दिया और दूसरे पर्चे को प्लास्टिक में रखकर चले गए. पर्चे में टीएसपीसी संगठन द्वारा लिखा गया है कि हमारी बातों का उलंघन किया गया तो गाड़ी चालक पर हमला किया जाएगा.
जिसके बाद घटना की जानकारी हेरहंज पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच पर्चे को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है. वहीं पूरा मामला लेवी से जुड़ा बताया जा रहा है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
