सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हुई है, जो चौथे दिन भी जारी रही. सरायकेला समाहरणालय के निकट जिले के सभी प्रखंडों के सभी विंग के मनरेगा कर्मचारी धरने में डटे हुए हैं. इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष शंकर सतपति कर रहे हैं.
जिला अध्यक्ष शंकर सतपति ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव पूर्व संविदा संवाद और अपने पार्टी के घोषणा पत्र में स्थायीकरण का वादा किया था, जो अभी साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर भी पूरा नहीं किया गया है. मनरेगा कोषांग सरायकेला के कर्मियों को ग्रेड पे और क्षेत्रीय कर्मियों और पदाधिकारियों को अल्प मानदेय और बिना सामाजिक सुरक्षा के काम लेना शोषण का पराकाष्ठा है.
देखें video
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में सभी मनरेगा कर्मी रांची में विरोध- प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा इसका खामियाजा सरकार को आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा. हड़ताल के कारण झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम विकास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन और अबुआ आवास योजना का काम पूरी तरह ठप है.
बाईट
शंकर सतपथी (जिलाध्यक्ष)