आदित्यपुर: सोमवार को तामझाम से शुरू हुए सरायकेला पुलिस के ऑपरेशन “प्रहरी” अभियान की उचक्कों ने 24 घंटे के भीतर ही हवा निकाल दी है. जहां सोमवार को एक ही समय में दो- दो जगह बाइक सवार अपराधियों ने महिला और शिक्षिका से छिनताई की घटना को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती पेश कर डाली है. मजे की बात यह है कि जहां से “प्रहरी” अभियान की शुरुआत की गई वहीं अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.
पहली घटना आदित्यपुर थाना अंतर्गत कल्पनापुरी के आदित्य टूल्स के समीप की है. जहां श्री राम इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका नेहा कुमारी का पर्स बाइक सवार दो उचक्के ले उड़े. जिसमें शिक्षिका के मोबाइल, नगदी व अन्य जरूरी कागजात थे. इसकी शिकायत नेहा कुमारी ने दर्ज कराई है.
देखें शिक्षिका के साथ हुए छिनताई की घटना की सीसीटीवी फुटेज
दूसरी घटना आदित्यपुर के ही पान दुकान शिव मंदिर के समीप की है. जहां भाजपा नेता राकेश मिश्रा की मां उमरावती देवी के साथ उचक्कों ने छिनताई की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता की मां मंगलवार की सुबह करीब 8:30 के आसपास हर दिन की तरह आज भी पूजा करने जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो उचक्के भाजपा नेता की मां के गले से लगभग डेढ़ लाख रुपए के सोने का चेन लेकर भाग निकले. जब तक भाजपा नेता की मां की शोर सुनकर आसपास के लोग बाहर निकलते तब तक बाइक सवार दोनों उचक्के आदित्यपुर- दो की तरफ भाग चुके थे. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. भाजपा नेता की मां इस संबंध में आदित्यपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर दिया है. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी है. मजे की बात ये है कि दोनों ही घटना का समय एक ही था.
आपको बता दें कि सोमवार को एसपी ने जिले में अपराध और अपराधियों पर नकल करने को लेकर आदित्यपुर थाने से ऑपरेशन “प्रहरी” की शुरुआत की है. जहां उन्होंने बताया था कि इसका मुख्य उद्देश्य अड्डेबाजी, महिला सुरक्षा और अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसना रहेगा, मगर अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि आदित्यपुर में ही अपराधियों ने एक ही समय में दो- दो छिनताई की घटना को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष एक ओर जहां बड़ी चुनौती पेश की है, वही ऑपरेशन “प्रहरी” के उद्देश्य पर भी सवाल उठा दिया है.
देखें भाजपा नेता की मां के साथ हुए छिनताई की घटना की सीसीटीवी फुटेज