पाकुड़/ Rahul Das बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत मंगलवार को हिरणपुर प्रखंड के कई गावों में दर्जनों कृषकों के बीच मक्के के बीज का वितरण किया गया. आत्मा पाकुड़ द्वारा डांगापाड़ा पंचायत के शामपुर , बिन्दादिह, सांलापुर के साथ- साथ केंदुआ पंचायत के वन पोखरिया , धनगड़ा व धरनीपहाड़ के कृषकों के बीच बीज का वितरण किया गया. इसमें विभाग द्वारा 18 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया, जिसमें कृषकों के बीच पांच किलो नि:शुल्क मकई का बीज वितरण किया गया. जिसमें बीटीएम मो. जुनैद मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बीटीएम ने बताया कि मानसून को देखते हुए बीज का वितरण किया जा रहा है.सम्बन्धित गाँवो के करीब 90 हेक्टेयर जमीन पर खेती की जाएगी. सम्बन्धित गावों में पूर्व से ही भारी पैमाने पर कृषकों द्वारा मकई की खेती की जाती रही है. इसी को लेकर कृषकों को नि:शुल्क बीज का वितरण किया गया. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर द्वारा बिरसा किसान योजना के तहत कृषकों के लिए छह क्विंटल मूंगफली व छह क्विंटल सोयाबीन का बीज उपलब्ध कराया गया था. कृषक मित्र सिलवान सोरेन ने डांगापाड़ा पंचायत अंतर्गत बिन्दाडीह, साँवलापुर, कालाझोर, सुगाडीह आदि जगहों के कृषकों के बीच नि:शुल्क बीज का वितरण किया गया. जिसमे जमीन अनुरूप कृषकों को पांच से 10 किलो तक बीज दी गई. वितरण के दौरान 80 कृषकों को बीज दी गई.