संपादकीय: तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों अपनी विधायक पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ तीर्थ यात्रा पर हैं. मंदिर- मंदिर दोनों पति- पत्नी मत्था टेका रहे हैं और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा भी कर रहे हैं. जिसपर फैन चुटकियां भी ले रहे हैं. मजे की बात तो यह है कि इस तीर्थ यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कलयुग के त्रिकालदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. मुख्यमंत्री ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव या उससे पहले पानी पी- पीकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को भर भरपेट कोसा. आज जेल से छूटते ही हेमंत सोरेन को शिष्टाचार याद आ गई. राजनीति के जानकार इसे झारखंड की सियासत में एक नए युग के आगाज के रूप में देख रहे हैं.
बता दे की जेल से छूटने के बाद जिस तरह से नाटकीय अंदाज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को गद्दी से उतारा उसे राजनीति के पंडित आसानी से पचा नहीं पा रहे हैं. खासकर इस पूरे प्रकरण में राजभवन ने जिस तरह से दिलचस्पी दिखाई उससे साफ हो गया था कि कहीं ना कहीं दाल में कुछ काला जरूर है. मुख्यमंत्री पद संभालने और मंत्रिमंडल का विस्तार करने के बाद सीएम पत्नी सहित तीर्थ यात्रा पर निकले हैं और सोशल मीडिया के जरिए जो संदेश दे रहे हैं उससे झारखंड की सियासत में एक अजीब गर्माहट नजर आने लगी है, जो यह दर्शा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कुछ बड़ा उलटफेर एक बार फिर से झारखंड में देखने को मिल सकता है.
ये लेखक के अपने विचार हैं…