सरायकेला: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सरायकेला विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य (टूलु) ने 25 से 49 आयु वर्ग के सभी महिलाओं को पेंशन देने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए इसे माइल स्टोन योजना बताया. उन्होंने कहा कि इस योजना पर पूरे देश की नजर है. इसके शुरू होते ही देश के दूसरे राज्यों की सरकार इसे लागू कर सकती है.
श्री आचार्य ने बताया कि राज्य के युवाओं के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना बेहद ही लाभकारी है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को गुरुजी क्रेडिट कार्ड पोर्टल की लॉन्चिंग कर दी है. ज्यादा से ज्यादा युवा इस पोर्टल पर पंजीयन कराकर इसका लाभ ले सकते हैं. वही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा चलाया गया एक बेहतर कार्यक्रम बताया. उन्होंने बताया कि जल्द ही कुछ समय के लिए एक बार फिर से इस योजना की शुरुआत होने जा रही है इसके माध्यम से राज्य के लाखों जरूरतमंद लाभुकों को लाभ देने की सरकार की योजना है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ही लोग सीओ, बीडीओ और डीसी को जान सके.
वही घंटी आधारित उड़िया शिक्षकों की बहाली पर उठते सवाल पर श्री आचार्य ने इसे विरोधियों की हताशा करार दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. जो ना तो उड़िया भाषी है ना ही उड़िया से उनका कोई सरोकार है. वैसे लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं. आने वाले दिनों में वैसे शिक्षक उन जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करेंगे.
सनंद कुमार आचार्य (टूलु) विधायक प्रतिनिधि सरायकेला विधानसभा